मंगलवार, जुलाई 24, 2012

आज  गाँव की अनाज मंडी   मे मार्केट कमेटी बल्लाबगढ़ द्वारा  दुकानों को  खुली  बोली द्वारा बेचने का आयोजन किया गया .इच्चुख बोलीदाता इसमे बोली लगा  सकते हें.
संजय अदलखा  

The Taj


सोमवार, जुलाई 23, 2012

तीज :-

तीज :-

मोहना गाव में तीज का त्यौहार महिलाओं ने बड़ी धूम - धाम से मनाया ।

गाव की सभी महिलाओं व्  लड़कियों   ने पुराने बस स्टैंड पे स्थित स्कूल में नाच गानों से साथ तीज का पर्व मनाया



महिलाएं ने लोक गीत गाये "सखी री मैं तो ओढ़ चुनरिया जाउंगी मैले में, अ री री मेरो मन नाही लागे घर के झमेले में " और खूब नाची ।

शनिवार, जुलाई 14, 2012

गांव  मे धान की रोपाई का काम चालू हो गया  है किसान आजकल बहुत वव्यस्त हेंi  

संजय अदलकखा

बुधवार, जुलाई 04, 2012

बिजली गुल , चक्का जाम ।

बिजली गुल , चक्का जाम । 

आई दिन मोहना वासी बिजली की परेशानी झेल रहे हैं । इससे गुस्साए लोगों ने मंगल वार को रोड जाम कर दिया । आने जाने वालों को खासी परेशानी उठानी पड़ी कई लोग तो वापस ही चले गए ।  मोहना गावं में केवल दिन में 1 घंटे ही बिजली आती है और रात में भी 3 से 4 घंटे बिजली आती है  और उप्पर से गर्मी की मार से लोग बहुत परेशां हैं । लेकिन प्रशासन पे इसका  कोई असर नहीं । इसलिए मोहना वाशिओं ने पुराने अड्डे पर चक्का जाम किया ।


you might like this

ok

LinkWithin

http://www.linkwithin.com/learn?ref=widget