शुक्रवार, जुलाई 29, 2011

यातायात के साधन

यातायात के साधन :-

मोहना से बल्लभगढ़ और पलवल के लिए यातायात के साधन आसानी से उपलब्ध हैं |

गाँव से ३० min में बस की सेवा उपलब्ध है और ऑटो की भी सेवा उपलब्ध है

उत्तरप्रदेश के बारह गांवों में जाने के लिए भी मोहना से ही साधन मिलते हैं |

मोहना से low फ्ल्लोर बस सेवा भी उपलब्ध है जो मोहना से सीधे गुडगाँव जाती है |





बुधवार, जुलाई 27, 2011

मोहना गाँव के दो लोगों ने किया CTET पास

मोहना गाँव के दो लोगों ने किया CTET  पास |

ज्ञात होगा  की  26 जून को हुए दिल्ली टीचर एलिजिबलटी  टेस्ट हुआ था |

जिसका रजेल्ट 26 जुलाई को आउट हुआ | जिसमे मोहना के धमेंदर और पवन ने qualify किया है |

दिल्ली टीचर एलिजिबलटी  टेस्ट का रजेल्ट टोटल 13.69 %  आया है |

सोमवार, जुलाई 25, 2011

शिव क्लब ने फ़ाइनल मैच जीता Mohna Premier League (MPL)

Mohna Premier League (MPL) :----

मोहना प्रेमिएर लीग क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच 24 /07 /2011  को मोहना मंडी स्तिथ स्टेडियम में हुआ |
जिसमे शिव क्लब ने पहले खेलते हुए 105  रन बनाये |
जवाब में जागर्ति क्लब लक्ष्य तक पहुँचने से पहले ही ढेर हो गई और शिव क्लब ने मोहना प्रेमिएर लीग क्रिकेट मैच टूर्नामेंट के  फ़ाइनल का ख़िताब अपने नाम कर लिया |||


शनिवार, जुलाई 23, 2011

बोल बम्म

मोहना गाँव से डाक कावडियों का समूह २६ जून २०११ को रवाना होगा |

वो अपनी तीन दिनों की यात्रा करके शिव रात्रि को शिध बाबा के मंदिर पे जल चढ़ाएंगे |


सोमवार, जुलाई 18, 2011

शुक्रवार, जुलाई 08, 2011

Population of Mohna according 2001

Population of mohna (Total)= 9237

ST = 1917

Educated=4601

Sex Ratio=  832 : 1000

Note :- Population of 2011 not up dated till now

CONFIDENCE ,TRUST & HOPE

एक बार गावं के लोगों ने सोचा क्यों ना हम बारिश के लिए
भगवान से प्रार्थना करे ! स्थान तय हुआ !! सारा गावं
वहा पंहुचा पर एक बच्चा छतरी ले के पंहुचा ! इसको
कहते हैं confidance ?

एक साल के बच्चे को हवा मैं उछाला और वो हंस रहा था
क्यों की उसको विश्वास हैं की कोइ उसे पकड़ भी लेगा
इसको कहते हैं trust.

हम रोज रात को बिस्तर पे सोने जाते हैं !! हमे पता भी
नहीं की कल् हमारी आँख खुलेगी भी या नहीं पर
फिर भी हम अगले दिन की रूप रेखा बना के सोते हैं
इसको कहते हैं hope


so never lose CONFIDENCE ,TRUST & HOPE

ur true frnd............

गुरुवार, जुलाई 07, 2011

MAA KALKA MANDIR

MAA KALKA MANDIR. this temple belongs to the time of pandavas (mahabharath)priest of the temple said that pandavas visit here at the time of there vanvas. There is lot os stories about this village. this village was the tehsil of the mughals. as you can see here the old buildings which belongs to mughals. it's a historical village. this village is on the bank of the great yaumana river...

मंगलवार, जुलाई 05, 2011

मोहना वासिओं को बारिश ने गर्मी से राहत दी

आज दोपहर बाद जोरदार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली |
कई दिनों से गर्मी से परेशां मोहना वासिओं को बारिश ने गर्मी से  राहत दी |
यह बारिश धान की फसल के लिए भी अच्छी मानी जा रही है | 

सोमवार, जुलाई 04, 2011

किसने क्या कहा

मोहना के लोगो ने मोहना के बारे में क्या कहा है  और साथ में  मोहना का नक्षा भी देखें ; जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पेर किलिक करें | 

http://wikimapia.org/864313/Mohana-Village

आखिर PWD ने सुध ले ही ली


आखिर PWD ने सुध ले ही ली 

काफी दिनों से ज़र्ज़र हालत में था पुराने बस अड्डे से मुख्य माकेट में जाने वाला रास्ता / लोगों का यहाँ से निकलना दुर्भर हो गया था /
बारिश से पहेले आखिर PWD ने सुध ले ही ली / अब पुराने बस अड्डे से मुख्य माकेट में जाने वाले  रस्ते का निर्माण कार्य जोरों पे है /  कुछ ही दिनों में मोहना वासिओं की दिक्कत ख़त्म हो जाएगी / वो अब आसानी से इस रस्ते पे आ - जा सकते हैं /

शनिवार, जुलाई 02, 2011

मोहना गाँव के मौसम का हाल जानें

मोहना गाँव के मौसम का हाल जाने के लिए उपर दिए गए लिंक पर किलिक करें धन्यवाद

                                                             जितेंदर मोहना (बिट्टू )


मोहना का नक्षा देखें

http://wikimapia.org/#lat=28.2218275&lon=77.4439144&z=14&l=0&m=b


मोहना के नक्षा को देखने के लिए किर्पया उपर दिए गए लिंक पर किलिक करें धन्यवाद
                                                                                               जितेंदर मोहना (बिट्टू )

सरपंच

मोहना गाँव के  सरपंच और उनकी कार्य अवधि  

मोहना गाँव के निम्नलिखित सरपंच रह चुके हैं:-

१.  देवी राम (पांच साल )
२. बादाम (पंद्रह साल )
३. श्याम (सोलह साल )
४. पूरण (तेरह साल )
५. रनसिंह ( पांच साल )
६. रेशम देवी (किशन मुजेशारिया) (पांच साल ) 
७. रनसिंह (पांच साल )
८. किशन सिंह (पांच साल )
९. दानी ( वर्तमान )

              ....जितेंदर कुमार (बिट्टू )  पुत्र श्री राम जी लाल

शुक्रवार, जुलाई 01, 2011

जून की होती जब टीक दोपहरी

         तितली

जून की होती जब टीक दोपहरी,
हाथ में लिए हुए रुखरी,
जाते जब हम क्यारी में,
उस घेर की बगिया प्यारी में,
जिस में न थे विशेष फूल,
कुछ थे पोधे कुछ थी धुल,
रंग-बिरंगी तितली आती,
अपने पीछे हमें भागाती,
हमको थी वो खूब थकाती,
घंटों तक फिर भी हाथ न आती,
पैर उलझता झुंडों में जब,
हम धम्म से गिर जाते,
तितली बैठती फूलों पे जब,
हम अपना फिर वार चलाते,
पकड़ भी लेते पीली -सफेद,
लाल का होता हमको खेद,
मुश्किल से जब आती हाथ,
मन ही मन हम हर्षाते,
सब बच्चों को उसे दिखाते,
किया हो जैसे बड़ा कोई काम,
आकर देगा कोई इनाम,
तितली पीली- सफेद और लाल ,
न दिखाई देती हैं अब सालों - साल,
जून की होती है जब टीक दोपहरी...... जितेंदर कुमार मोहना (बिट्टू )

FLOOD


Flood ka khatara Mohna village me jyada nahin rahta. Flood ka pani village ke ander tak nahin ja pata. village me bhoomi katav ko rokne ke liye govt. dawara thokaren banai gai hain jinse bhoomi katav village ki taraf nahin ho pata , villgers ko abYamuna Briz banne se bahut pareshani nahin hoti. wo aashani se yamuna se paar aa - ja sakte hain. bas thoda bahut kheton ko nukshan hota hai.

you might like this

ok

LinkWithin

http://www.linkwithin.com/learn?ref=widget