आखिर PWD ने सुध ले ही ली
काफी दिनों से ज़र्ज़र हालत में था पुराने बस अड्डे से मुख्य माकेट में जाने वाला रास्ता / लोगों का यहाँ से निकलना दुर्भर हो गया था /
बारिश से पहेले आखिर PWD ने सुध ले ही ली / अब पुराने बस अड्डे से मुख्य माकेट में जाने वाले रस्ते का निर्माण कार्य जोरों पे है / कुछ ही दिनों में मोहना वासिओं की दिक्कत ख़त्म हो जाएगी / वो अब आसानी से इस रस्ते पे आ - जा सकते हैं /
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें