सुबह ५ बजे के आसपास
जमुना पुल रोड पर ,
हीरापुर रोड पर,
अमरपुर रोड पर
अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिलती है !
मोहना के लिए यह अच्छी बात है की लोग अपने सवास्थ का ख्याल रख रहें हैं लेकिन थोडा संभल कर क्योंकि ये सारे रोड ट्राफिक रोड है !
सुबह ५ बजे के आसपास अँधेरा होता है कोई भी हादसा हो सकता है !
ऐसा न हो की कोई सुबह आपके लिए मनहूस हो
इसलिए मोहना की कम ट्रेफिक वाली जगहों पर ही दौड़ लगायें या कसरत करें
सड़क के बीच कसरत करते लोग मसलन :
स्टेडियम
अटेरना रोड
अनाज मण्डी
यहाँ ट्रेफिक कम होता है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें