रविवार, जनवरी 01, 2012

मोहना उपतहसील में 12 गांवों को किया जाए शामिल

मोहना उपतहसील में 12 गांवों को किया जाए शामिल
 
 खादर क्षेत्र के 12 गांवों को हाल ही में बनाई गई मोहना उप तहसील में शामिल करने की मांग लेकर नवगठित खादर विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल गत शुक्रवार को गुड़गांव मंडलायुक्त टीसी शर्मा से मुलाकात किया। टीसी शर्मा ने समिति की इस मांग का शीघ्र हल निकालने का आश्वासन दिया है। समिति के पदाधिकारी इससे पहले इसी मसले में जिला उपायुक्त डा. राकेश गुप्ता से भी मिल चुके हैं। समिति के संस्थापक विकेश बैनीवाल ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा ने मोहना को उप तहसील बना दिए जाने की घोषणा की थी। मोहना उप तहसील में खादर क्षेत्र के गांव बागपुर समेत करीब 12 गांवों को शामिल नहीं किया गया है। इन गांवों के लोगों को अपने कार्यो के लिए पलवल के धक्के खाने पड़ रहे हैं। पहले ये सभी गांव बल्लभगढ़ तहसील में आते थे, इस लिहाज से ये सभी गांव अब मोहना उप तहसील में किए जाने चाहिए, ताकि ग्रामीणों की परेशानी हल हो सके। मांग को लेकर समिति का प्रतिनिधिमंडल बीती 28 दिसंबर को जिला उपायुक्त डा. राकेश गुप्ता से मिला था। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल 30 दिसंबर को गुड़गांव में मंडल आयुक्त टीसी शर्मा से मिला। मंडल आयुक्त से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से संस्थापक सदस्य जगदीश नंबरदार, भगवान सिंह, जयप्रकाश गोयल, प्रधान कमल भाटी, उप प्रधान प्रेम सिंह, कोषाध्यक्ष हसंराज, महासचिव युधिष्ठर, राजेश्र्वर, रामशरण, भारतपाल और राजेंद्र शर्मा समेत 12 गांवों के पंच-सरपंच शामिल थे। आरपी शर्मा बने प्रधान फरीदाबाद : रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अरावली विहार के द्विवार्षिक चुनाव में आरपी शर्मा प्रधान चुने गए हैं, जबकि आरबी सिंह वरिष्ठ उप प्रधान मनोनीत हुए हैं। इस अवसर पर महासचिव सिंह ने बताया कि अन्य पदाधिकारियों में उप प्रधान घनश्याम विनायक, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह रावत, सहायक कोषाध्यक्ष विपिन सिंघल मनोनीत हुए हैं। कार्यकारी सदस्यों में रामराज पासवान, कुसुम लखानी, आनंद दूबे और जसबीर सिंह शामिल हैं। नरपति सिंह को संगठन का संरक्षक बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

you might like this

ok

LinkWithin

http://www.linkwithin.com/learn?ref=widget