गुरुवार, मार्च 22, 2012

शीघ्र होगा मोहना से गोपिखेड़ा सड़क का निर्माण

पृथला के विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने कहा सरकार ने पृथला क्षेत्र की एक दर्जन सड़कों को मंजूरी दे दी है। इनका निर्माण-कार्य जल्दी ही शुरू हो जाएगा। क्षेत्र का कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां पर विकास कार्य शुरू नही किए गए हों। विधायक तेवतिया करनेरा से भनकपुर जाने वाली सड़क के निर्माण-कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सड़क से दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।  मोहना से गोपीखेड़ा वाली सड़क व् अन्य सडकों को भी मुख्यमंत्री से मंजूरी मिल जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

you might like this

ok

LinkWithin

http://www.linkwithin.com/learn?ref=widget