पृथला के विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने कहा सरकार ने पृथला क्षेत्र की एक दर्जन सड़कों को मंजूरी दे दी है। इनका निर्माण-कार्य जल्दी ही शुरू हो जाएगा। क्षेत्र का कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां पर विकास कार्य शुरू नही किए गए हों। विधायक तेवतिया करनेरा से भनकपुर जाने वाली सड़क के निर्माण-कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सड़क से दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। मोहना से गोपीखेड़ा वाली सड़क व् अन्य सडकों को भी मुख्यमंत्री से मंजूरी मिल जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें