बुधवार, अगस्त 29, 2012

मोहना को तहसील का तोहफा


मोहना के विकास व उसकी पहचान में दो सिंतबर का दिन अहम रहेगा। इस दिन मुख्यमंत्री पुत्र व सांसद दीपेंद्र हुड्डा स्वयं यहां आकर पृथला की नए ब्लाक के रूप में शुरुआत कराएंगे। वे यहां खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी(बीडीपीओ) कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। समारोह की अध्यक्षता पृथला क्षेत्र के विधायक चौधरी रघुबीर सिंह तेवतिया करेंगे। एक सितंबर से मोहना में बनाई गई उप तहसील में भी तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी अपना कार्यभार संभाल लेंगे। मोहना में उप-तहसील के विधिवत कार्य शुरू करने से यहां लोगों में भारी खुशी है तथा उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व क्षेत्र के विधायक चौधरी रघुबीर सिंह तेवतिया का आभार व्यक्त किया है। मोहना को उप-तहसील का दर्जा मिलने भी वहां के लोगों को भारी लाभ मिलेगा। लोगों को अपनी जीमीनी रजिस्ट्री के अलावा रिहायशी प्रमाण-पत्र, शपथ पत्र व दूसरे अन्य तहसील कार्यो के लिए पलवल या फरीदाबाद के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। गौरतलब है कि मोहना को उप-तहसील बनाने के लिए क्षेत्र के विधायक चौधरी चौधरी रघुबीर सिंह तेवतिया ने पिछले वर्ष जनौली गांव में आयोजित धन्यवाद रैली में मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समक्ष की थी। विधायक तेवतिया की मांग पर ही मुख्यमंत्री ने मोहना को उप-तहसील बनाने की तुरन्त घोषणा कर दी थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

you might like this

ok

LinkWithin

http://www.linkwithin.com/learn?ref=widget