बुधवार, सितंबर 12, 2012

President of India Dr. APJ Abdul Kalam has appreciated the launch of our magazine ‘R&M’.



Gladly we wish to inform you all that former President of India Dr. APJ Abdul Kalam has appreciated the launch of our magazine ‘R&M’.
It’s noteworthy that he not only liked our initiative but has also extended his wishes for the success of our magazine.
We are happy to have such a stalwart as our patron.

मंगलवार, सितंबर 04, 2012

मोहना उपतहसील में 03-09-2012 हुआ विधिवत काम शुरू




मोहना उपतहसील का सोमवार 03-09-2012 को पृथला के विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया तथा उपायुक्त बलराज सिंह ने नायब तहसीलदार राजसिंह को अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी के कार्यालय में विधिवत रूप से सीट पर बैठा कर उद्घाटन कर दिया। इससे पहले यहां पर हवन किया गया, जिसमें विधायक व उपायुक्त ने आहुति डाली। राज सिंह बल्लभगढ़ तहसील के नायब तहसीलदार हैं और उन्हें मोहना उपतहसील का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। वे नवनिर्मित उपतहसील के पहले नायब तहसीलदार हुए हैं। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक तेवतिया व उपायुक्त बलराज सिंह का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। ग्रामीणों ने उपायुक्त व विधायक को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया तथा फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने उपतहसील कार्यालय का रिबन काटा। मोहना से बल्लभगढ़ रोड को 17 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। यह प्रदेश की छह बड़ी सड़कों में से एक है। उपायुक्त बलराज सिंह ने कहा कि नायब तहसीलदार पूरे सात दिन यहां पर बैठेंगे। वे मंगलवार और शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन का काम करेंगे और अन्य दिन फील्ड का काम करेंगे। उन्होंने नायब तहसीलदार राज सिंह से कहा कि वे उपतहसील के रोल मॉडल हैं। सबसे पहले यहां पर बैठे हैं, जो तरीका वे अपनाएंगे, उनको बाद में आने वाले नायब तहसीलदार अपनाएंगे। इसलिए वे अपने दामन को साफ रखें। इस मौके पर जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी नरेश कुमार पंकज, जिला राजस्व अधिकारी पी.डी. शर्मा, बल्लभगढ़ के तहसीलदार डा. नरेश कुमार, मार्केट कमेटी के सचिव लेखचंद, गांव की महिला सरपंच के पति दानी व अन्य पंच मौजूद थे।

शनिवार, सितंबर 01, 2012

मोहना उपतहसील कार्यालय का उद्घाटन तीन को

मोहना उपतहसील कार्यालय का तीन सितंबर को विधिवत रूप से उद्घाटन कर दिया जाएगा। अब यहां पर नायब तहसीलदार बैठना शुरू कर देंगे। इससे गांव के ग्रामीणों में खासा उत्साह है। क्योंकि अब उनका समय और किराए पर खर्च होने वाला काफी पैसा बचेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने दिसंबर-1999 में मोहना को उपतहसील बनाने की घोषणा की थी। चौटाला के पूरे पांच वर्ष के शासन में मोहना को उपतहसील नहीं बनाया गया। कांग्रेस शासन में पृथला के विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में मोहना को उपतहसील बनवा दिया। रूपचंद का कहना है कि रजिस्टरी, वसीयत, इकरारनामा, मुख्यत्यारनामा, शपथ-पत्र बनवाने के लिए बल्लभगढ़ तहसील कार्यालय में जाते थे। तहसील में आने-जाने में काफी समय बर्बाद हो जाता था और किराए में पैसा खर्च होता था। अब पैसा और समय दोनों बचेंगे। सुभाष चंद का कहना है कि उपतहसील बनने से काफी लोगों को रोजगार भी मिलेगा। यहां पर लोग अपने काम-काज के लिए आएंगे तो वे चाय, नाश्ता, भोजन करेंगे। घरेलू सामान भी खरीद कर लेकर जाएंगे। इससे दुकानदारी बढ़ेगी। महेंद्र सिंह का कहना है कि मोहना को उपतहसील बनाए जाने पर पृथला के विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के आभारी हैं। उन्होंने गांव को उपतहसील बनाने का वायदा किया था। पहली जनसभा में विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने मांग रखी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायक की मांग को मंजूर करके उपतहसील बना दिया। हफीज खान का कहना है कि मोहना उपतहसील में पलवल जिले के यमुना पार खादर तथा आसपास के गांव जल्हाका, गोपीखेड़ा, अमरपुर, कुलैना, बलई, थंथरी को शामिल कर दिया जाता तो अच्छा रहता है। इन गांवों के लिए पलवल काफी दूर पड़ता है। ग्रामीणों को पलवल जाने में काफी समय और पैसा किराए पर खर्च करना पड़ता है।

you might like this

ok

LinkWithin

http://www.linkwithin.com/learn?ref=widget