मोहना उपतहसील का सोमवार 03-09-2012 को पृथला के विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया तथा उपायुक्त बलराज सिंह ने नायब तहसीलदार राजसिंह को अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी के कार्यालय में विधिवत रूप से सीट पर बैठा कर उद्घाटन कर दिया। इससे पहले यहां पर हवन किया गया, जिसमें विधायक व उपायुक्त ने आहुति डाली। राज सिंह बल्लभगढ़ तहसील के नायब तहसीलदार हैं और उन्हें मोहना उपतहसील का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। वे नवनिर्मित उपतहसील के पहले नायब तहसीलदार हुए हैं। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक तेवतिया व उपायुक्त बलराज सिंह का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। ग्रामीणों ने उपायुक्त व विधायक को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया तथा फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने उपतहसील कार्यालय का रिबन काटा। मोहना से बल्लभगढ़ रोड को 17 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। यह प्रदेश की छह बड़ी सड़कों में से एक है। उपायुक्त बलराज सिंह ने कहा कि नायब तहसीलदार पूरे सात दिन यहां पर बैठेंगे। वे मंगलवार और शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन का काम करेंगे और अन्य दिन फील्ड का काम करेंगे। उन्होंने नायब तहसीलदार राज सिंह से कहा कि वे उपतहसील के रोल मॉडल हैं। सबसे पहले यहां पर बैठे हैं, जो तरीका वे अपनाएंगे, उनको बाद में आने वाले नायब तहसीलदार अपनाएंगे। इसलिए वे अपने दामन को साफ रखें। इस मौके पर जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी नरेश कुमार पंकज, जिला राजस्व अधिकारी पी.डी. शर्मा, बल्लभगढ़ के तहसीलदार डा. नरेश कुमार, मार्केट कमेटी के सचिव लेखचंद, गांव की महिला सरपंच के पति दानी व अन्य पंच मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें