मोहना में जोरो पर चल रहा है एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य / अब कुछ ही मिन्टों की होगी मोहना से गुरग्राम और नॉएडा की दूरी
एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद
कुंडली - गाजियाबाद - पलवल एक्सप्रेस वे का निर्माण तेजी गति से चल रहा है। फरीदाबाद और पलवल के हिस्से में रोड पर मिट्टी डाली जा रही है। जिन जगहों पर मिट्टी डाली जा चुकी है, वहां पर एनएचएआई सीमेंटेड सड़क बना रहा है। बता दें कि केजीपी का काम पूरा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2018 तक का समय एनएचएआई को दिया हुआ है। एनएचएआई ने काम को पूरा करने के लिए अगस्त 2017 की डेडलाइन तय की हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस प्रोजेक्ट पर नजर बनाए हुए हैं, इसलिए इसका निर्माण कार्य काफी तेजी से हो रहा है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने रोड का निर्माण पूरा करने के लिए जो समय दिया है हम उससे काफी पहले इस रोड का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
कुंडली - गाजियाबाद - पलवल एक्प्रेस वे का लगभग 37 किलोमीटर हिस्सा पलवल व फरीदाबाद में आता है। इसमें से लगभग 22 किलोमीटर हिस्सा पलवल और लगभग 15 किलोमीटर फरीदाबाद के हिस्से में आता है। फरीदाबाद और पलवल जिले में रोड के लिए मिट्टी डाली जा चुकी है। अब इसके लिए सीमेंटेड सड़क बनाई जा रही है। फरीदाबाद में गांव छायंसा के पास कंकरी मिक्सचर प्लांट लगाया गया है। यहां पर लगभग 5 किलोमीटर हिस्से में सीमेंट सड़क बन चुकी है। एनएचएआई केजीपी के रास्ते में आ रहे रास्तों के लिए अंडरपास बनाने में जुटा है। हीरापुर रोड, बल्लभगढ़ - मोहना रोड और अलावलपुर रोड पर भी अंडरपास बनाया जा चुका है।
आस - पास के गांवों में रहने वाले लोगों के लिए एनएचएआई हर 400 मीटर पर छोटा अंडरपास बना रहा है। फरीदाबाद में केजीपी के लिए बल्लभगढ़ - मोहना रोड पर गांव मौजपूर के पास उतार - चढ़ाव बनाया जाना है। यहीं पर टोल प्लाजा भी बनेगा। इसके लिए यहां पर ग्राउंड लेवलिंग करने के लिए उतार - चढ़ाव के लिए भी मिट्टी डाली जा रही है। केजीपी के लिए यमुना नदी पर बन रहे पुल की बात की जाए तो, वहां पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। पुल के लिए पिलर खड़े किए जा रहे हैं और कुएं बनाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। जल्द ही यहां गार्डर रखे जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें