सोमवार, मई 29, 2017

गांव मोहना में रेनीवेल ट्यूबवेलों को लगाए जाने का विरोध

 रेनीवेल योजना का विरोध :-गांव मोहना में रेनीवेल ट्यूबवेलों को लगाए जाने का विरोध ग्रामीणों ने करना शुरू कर दिया है। इनके विरोध में रविवार (28 मई) को राम-लक्ष्मण मंदिर में पंचायत बुलाई गई है। पंचायत में गांव के सरपंच और विधायक को भी बुलावा भेजा है। ग्रामीणों को आशंका है कि योजना पर अमल से भूजल स्तर और नीचे चला जाएगा। इससे उनको खेती करना मुश्किल होगा।

 बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 अप्रैल को 187 करोड़ रुपये की लागत से पलवल और फरीदाबाद के 90 गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गांव दूधौला में रेनीवेल की आधारशिला रख चुके हैं। इन गांवों में पीने के पानी की आपूर्ति गांव मोहना में यमुना किनारे ट्यूबवेल लगाकर पाइपों से बूस्टर में पानी का भंडारण कर की जाएगी।  पंचायत के आयोजक विरेंद्र, मोहरपाल, इंद्रजीत, दानी, सुरेंद्र अत्री, नंदलाल मोहना आदि का कहना है कि अब गांव के लोगों को आशंका है कि रेनीवेल के कुएं रोजाना हजारों गैलन पानी निकालेंगे तो इससे उनके गांव और आसपास के गांवों का भूजल नीचे चला जाएगा। पीने का पानी खारा हो जाएगा। खेती की पैदावार खत्म हो जाएगी।

इस मामले में एक बार पहले पंचायत सेवानिवृत सचिव रिसाल ¨सह की अध्यक्षता में हो चुकी है। तब पंचायत में फैसला लिया गया था कि 28 मई को गांव मोहना के राम-लक्ष्मण मंदिर पर फिर पंचायत होगी।  इस पंचायत में आसपास के गांवों के लोगों को भी बुलाया गया है। पंचायत में आगे रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।  ---


 सुझाव  :-

 गांव मोहना में यमुना के पश्चिम में भूजल स्तर काफी नीचे है। करीब 200 फुट नीचे ट्यूबवेल के लिए बोर किया जाता है। यमुना की पूर्व की दिशा में भूजल स्तर काफी ऊंचा है। हमेशा पानी का बहाव पश्चिम से पूर्व की तरफ होता है। इसलिए यदि रेनीवेल के ट्यूबवेल यमुना की पूर्व दिशा में किया जाए तो इससे ग्रामीण भी खुश रहेंगे और भूजल पर भी कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। पूर्व की दिशा में 50 से 60 फुट नीचे भूजल स्तर है।
गांव मोहना में रेनीवेल ट्यूबवेलों को लगाए जाने का विरोध ग्रामीणों ने करना शुरू कर दिया है। इनके विरोध में रविवार (28 मई) को राम-लक्ष्मण मंदिर में पंचायत बुलाई गई है। पंचायत में गांव के सरपंच और विधायक को भी बुलावा भेजा है। ग्रामीणों को आशंका है कि योजना पर अमल से भूजल स्तर और नीचे चला जाएगा। इससे उनको खेती करना मुश्किल होगा। - See more at: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16099894.html#sthash.Z1Kcvbd1.dpuf
गांव मोहना में रेनीवेल ट्यूबवेलों को लगाए जाने का विरोध ग्रामीणों ने करना शुरू कर दिया है। इनके विरोध में रविवार (28 मई) को राम-लक्ष्मण मंदिर में पंचायत बुलाई गई है। पंचायत में गांव के सरपंच और विधायक को भी बुलावा भेजा है। ग्रामीणों को आशंका है कि योजना पर अमल से भूजल स्तर और नीचे चला जाएगा। इससे उनको खेती करना मुश्किल होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 अप्रैल को 187 करोड़ रुपये की लागत से पलवल और फरीदाबाद के 90 गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गांव दूधौला में रेनीवेल की आधारशिला रख चुके हैं। इन गांवों में पीने के पानी की आपूर्ति गांव मोहना में यमुना किनारे ट्यूबवेल लगाकर पाइपों से बूस्टर में पानी का भंडारण कर की जाएगी।
पंचायत के आयोजक विरेंद्र, मोहरपाल, इंद्रजीत, दानी, सुरेंद्र अत्री, नंदलाल मोहना आदि का कहना है कि अब गांव के लोगों को आशंका है कि रेनीवेल के कुएं रोजाना हजारों गैलन पानी निकालेंगे तो इससे उनके गांव और आसपास के गांवों का भूजल नीचे चला जाएगा। पीने का पानी खारा हो जाएगा। खेती की पैदावार खत्म हो जाएगी। इस मामले में एक बार पहले पंचायत सेवानिवृत सचिव रिसाल ¨सह की अध्यक्षता में हो चुकी है। तब पंचायत में फैसला लिया गया था कि 28 मई को गांव मोहना के राम-लक्ष्मण मंदिर पर फिर पंचायत होगी। पंचायत में पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा और गांव मोहना के सरपंच रणजीत ¨सह को बुलाया जाएगा। ग्राम सभा की बिना मर्जी के पंचायत ने गांव में रेनीवेल के ट्यूबवेल लगाने के प्रस्ताव पारित कर कैसे भेज दिया। इस पंचायत में आसपास के गांवों के लोगों को भी बुलाया गया है। पंचायत में आगे रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
- See more at: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16099894.html#sthash.Z1Kcvbd1.dpuf
गांव मोहना में रेनीवेल ट्यूबवेलों को लगाए जाने का विरोध ग्रामीणों ने करना शुरू कर दिया है। इनके विरोध में रविवार (28 मई) को राम-लक्ष्मण मंदिर में पंचायत बुलाई गई है। पंचायत में गांव के सरपंच और विधायक को भी बुलावा भेजा है। ग्रामीणों को आशंका है कि योजना पर अमल से भूजल स्तर और नीचे चला जाएगा। इससे उनको खेती करना मुश्किल होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 अप्रैल को 187 करोड़ रुपये की लागत से पलवल और फरीदाबाद के 90 गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गांव दूधौला में रेनीवेल की आधारशिला रख चुके हैं। इन गांवों में पीने के पानी की आपूर्ति गांव मोहना में यमुना किनारे ट्यूबवेल लगाकर पाइपों से बूस्टर में पानी का भंडारण कर की जाएगी।
पंचायत के आयोजक विरेंद्र, मोहरपाल, इंद्रजीत, दानी, सुरेंद्र अत्री, नंदलाल मोहना आदि का कहना है कि अब गांव के लोगों को आशंका है कि रेनीवेल के कुएं रोजाना हजारों गैलन पानी निकालेंगे तो इससे उनके गांव और आसपास के गांवों का भूजल नीचे चला जाएगा। पीने का पानी खारा हो जाएगा। खेती की पैदावार खत्म हो जाएगी। इस मामले में एक बार पहले पंचायत सेवानिवृत सचिव रिसाल ¨सह की अध्यक्षता में हो चुकी है। तब पंचायत में फैसला लिया गया था कि 28 मई को गांव मोहना के राम-लक्ष्मण मंदिर पर फिर पंचायत होगी। पंचायत में पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा और गांव मोहना के सरपंच रणजीत ¨सह को बुलाया जाएगा। ग्राम सभा की बिना मर्जी के पंचायत ने गांव में रेनीवेल के ट्यूबवेल लगाने के प्रस्ताव पारित कर कैसे भेज दिया। इस पंचायत में आसपास के गांवों के लोगों को भी बुलाया गया है। पंचायत में आगे रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
- See more at: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16099894.html#sthash.Z1Kcvbd1.dpuf
गांव मोहना में रेनीवेल ट्यूबवेलों को लगाए जाने का विरोध ग्रामीणों ने करना शुरू कर दिया है। इनके विरोध में रविवार (28 मई) को राम-लक्ष्मण मंदिर में पंचायत बुलाई गई है। पंचायत में गांव के सरपंच और विधायक को भी बुलावा भेजा है। ग्रामीणों को आशंका है कि योजना पर अमल से भूजल स्तर और नीचे चला जाएगा। इससे उनको खेती करना मुश्किल होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 अप्रैल को 187 करोड़ रुपये की लागत से पलवल और फरीदाबाद के 90 गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गांव दूधौला में रेनीवेल की आधारशिला रख चुके हैं। इन गांवों में पीने के पानी की आपूर्ति गांव मोहना में यमुना किनारे ट्यूबवेल लगाकर पाइपों से बूस्टर में पानी का भंडारण कर की जाएगी।
पंचायत के आयोजक विरेंद्र, मोहरपाल, इंद्रजीत, दानी, सुरेंद्र अत्री, नंदलाल मोहना आदि का कहना है कि अब गांव के लोगों को आशंका है कि रेनीवेल के कुएं रोजाना हजारों गैलन पानी निकालेंगे तो इससे उनके गांव और आसपास के गांवों का भूजल नीचे चला जाएगा। पीने का पानी खारा हो जाएगा। खेती की पैदावार खत्म हो जाएगी। इस मामले में एक बार पहले पंचायत सेवानिवृत सचिव रिसाल ¨सह की अध्यक्षता में हो चुकी है। तब पंचायत में फैसला लिया गया था कि 28 मई को गांव मोहना के राम-लक्ष्मण मंदिर पर फिर पंचायत होगी। पंचायत में पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा और गांव मोहना के सरपंच रणजीत ¨सह को बुलाया जाएगा। ग्राम सभा की बिना मर्जी के पंचायत ने गांव में रेनीवेल के ट्यूबवेल लगाने के प्रस्ताव पारित कर कैसे भेज दिया। इस पंचायत में आसपास के गांवों के लोगों को भी बुलाया गया है। पंचायत में आगे रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
- See more at: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16099894.html#sthash.Z1Kcvbd1.dpuf
गांव मोहना में रेनीवेल ट्यूबवेलों को लगाए जाने का विरोध ग्रामीणों ने करना शुरू कर दिया है। इनके विरोध में रविवार (28 मई) को राम-लक्ष्मण मंदिर में पंचायत बुलाई गई है। पंचायत में गांव के सरपंच और विधायक को भी बुलावा भेजा है। ग्रामीणों को आशंका है कि योजना पर अमल से भूजल स्तर और नीचे चला जाएगा। इससे उनको खेती करना मुश्किल होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 अप्रैल को 187 करोड़ रुपये की लागत से पलवल और फरीदाबाद के 90 गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गांव दूधौला में रेनीवेल की आधारशिला रख चुके हैं। इन गांवों में पीने के पानी की आपूर्ति गांव मोहना में यमुना किनारे ट्यूबवेल लगाकर पाइपों से बूस्टर में पानी का भंडारण कर की जाएगी।
पंचायत के आयोजक विरेंद्र, मोहरपाल, इंद्रजीत, दानी, सुरेंद्र अत्री, नंदलाल मोहना आदि का कहना है कि अब गांव के लोगों को आशंका है कि रेनीवेल के कुएं रोजाना हजारों गैलन पानी निकालेंगे तो इससे उनके गांव और आसपास के गांवों का भूजल नीचे चला जाएगा। पीने का पानी खारा हो जाएगा। खेती की पैदावार खत्म हो जाएगी। इस मामले में एक बार पहले पंचायत सेवानिवृत सचिव रिसाल ¨सह की अध्यक्षता में हो चुकी है। तब पंचायत में फैसला लिया गया था कि 28 मई को गांव मोहना के राम-लक्ष्मण मंदिर पर फिर पंचायत होगी। पंचायत में पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा और गांव मोहना के सरपंच रणजीत ¨सह को बुलाया जाएगा। ग्राम सभा की बिना मर्जी के पंचायत ने गांव में रेनीवेल के ट्यूबवेल लगाने के प्रस्ताव पारित कर कैसे भेज दिया। इस पंचायत में आसपास के गांवों के लोगों को भी बुलाया गया है। पंचायत में आगे रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
- See more at: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16099894.html#sthash.Z1Kcvbd1.dpuf

बुधवार, दिसंबर 07, 2016

मोहना सरकारी हास्पिटल

मोहना में एक सरकारी हास्पिटल है जो की उच्च किस्म की स्वाथ्य सेवाएं मोहिआ कराता है । 

आस पास  सभी गांव यहाँ से स्वस्थ सेवाएं प्राप्त करते हैं । 

डॉ. श्रुति कान्त और सुनीता मैडम मरीज़ों की  दिल से सेवा करते हैं । 

जच्चा -बच्चा के लिए यहाँ 24 घंटे सेवा उपलब्ध है 

एमरजेंसी के लिए यहाँ एम्बुलेन्स भी उपलब्ध है 

गांव के हॉस्पिटल के पार्क  की सोभा देखते ही बनती है ।  यहाँ एक हर्बल पार्क भी है 

पार्क को बहुत ही अच्छी तरह से मेंटेन किया हुआ है । 

गुरुवार, अक्टूबर 13, 2016

मोहना में जोरो पर चल रहा है एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य (Eastern Peripheral Expressway)




मोहना में जोरो पर चल रहा है एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य / अब कुछ ही मिन्टों की होगी मोहना से गुरग्राम  और नॉएडा की  दूरी 





एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद

कुंडली - गाजियाबाद - पलवल एक्सप्रेस वे का निर्माण तेजी गति से चल रहा है। फरीदाबाद और पलवल के हिस्से में रोड पर मिट्टी डाली जा रही है। जिन जगहों पर मिट्टी डाली जा चुकी है, वहां पर एनएचएआई सीमेंटेड सड़क बना रहा है। बता दें कि केजीपी का काम पूरा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2018 तक का समय एनएचएआई को दिया हुआ है। एनएचएआई ने काम को पूरा करने के लिए अगस्त 2017 की डेडलाइन तय की हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस प्रोजेक्ट पर नजर बनाए हुए हैं, इसलिए इसका निर्माण कार्य काफी तेजी से हो रहा है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने रोड का निर्माण पूरा करने के लिए जो समय दिया है हम उससे काफी पहले इस रोड का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

कुंडली - गाजियाबाद - पलवल एक्प्रेस वे का लगभग 37 किलोमीटर हिस्सा पलवल व फरीदाबाद में आता है। इसमें से लगभग 22 किलोमीटर हिस्सा पलवल और लगभग 15 किलोमीटर फरीदाबाद के हिस्से में आता है। फरीदाबाद और पलवल जिले में रोड के लिए मिट्टी डाली जा चुकी है। अब इसके लिए सीमेंटेड सड़क बनाई जा रही है। फरीदाबाद में गांव छायंसा के पास कंकरी मिक्सचर प्लांट लगाया गया है। यहां पर लगभग 5 किलोमीटर हिस्से में सीमेंट सड़क बन चुकी है। एनएचएआई केजीपी के रास्ते में आ रहे रास्तों के लिए अंडरपास बनाने में जुटा है। हीरापुर रोड, बल्लभगढ़ - मोहना रोड और अलावलपुर रोड पर भी अंडरपास बनाया जा चुका है।

आस - पास के गांवों में रहने वाले लोगों के लिए एनएचएआई हर 400 मीटर पर छोटा अंडरपास बना रहा है। फरीदाबाद में केजीपी के लिए बल्लभगढ़ - मोहना रोड पर गांव मौजपूर के पास उतार - चढ़ाव बनाया जाना है। यहीं पर टोल प्लाजा भी बनेगा। इसके लिए यहां पर ग्राउंड लेवलिंग करने के लिए उतार - चढ़ाव के लिए भी मिट्टी डाली जा रही है। केजीपी के लिए यमुना नदी पर बन रहे पुल की बात की जाए तो, वहां पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। पुल के लिए पिलर खड़े किए जा रहे हैं और कुएं बनाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। जल्द ही यहां गार्डर रखे जाएंगे।

शुक्रवार, अप्रैल 22, 2016

Stop Rough Driving

******मोदी सरकार द्वारा बहुत ही सराहनीय कदम******

>>अब अगर आप सड़क पर चल रहे किसी भी वाहन के मालिक का नाम जानना चाहते हैं

>>आपको टाइप करना है VAHAN स्पेस गाड़ी का नंबर और भेजना है 7738299899 पर, कुछ ही देर में आपको रिटर्न मेसेज प्राप्त होगी जिसमें वाहन स्वामी का नाम, वाहन किस क्षेत्र का है और गाड़ी के माड्ल का नाम प्राप्त हो जाएगा.........
>>इससे आपको...... ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और एक्सीडेंट करने वाले या जिस वाहन का एक्सीडेंट हुआ है उनकी कम्पलेंट करने या शिनाख्त करने में मदद मिलेगी

जैसे Exmaple;

<<VAHAN MH12GFXXXX>>

अपनी गाड़ी का नंबर भी ट्राई करें

शुक्रवार, अप्रैल 08, 2016

Nitin Gadkari Ji & Manohar Lal Khattar Ji Welcomes in Palwal

Mr. Nitin Gadkari Ji & Mr. Manohar Lal Khattar ji, Inaugurated the KMP Expressway (Palwal - Manesar) 53 KM....Superb Highway.
CM announced huge development for palwal on the request of Mr. Deepak Mangla Ji.

Big chances to approve delhi metro rail up to palwal.

Thanks to BJP,, Thanks to CM

रविवार, फ़रवरी 28, 2016

मोहना गाव में 21 फ़रवरी को लगाया जाम

मोहना गाव में 21 फ़रवरी 2016 को लगाया जाम


मोहना में जाट आंदोलन के  चलते मोहना बस स्टैंड पर लगायाजाम 

मंगलवार, फ़रवरी 11, 2014

Providing Construction Of Link Road From Village Gopikhera To Mohna At Faridabad

  • Executive Engineer of Haryana State Agricultural Marketing Board, Faridabad, Haryana invites tenders notice for providing construction of link road from village Gopikhera to Mohna at Faridabad. Tender document can be collected/downloaded from http://www.hsamb.etenders.in .
  • Notice Type
    Tender Notice
  • Tender Scope
    Domestic
  • Tender Value
    INR 97,00,800/-
  • Project Period
    8 Months
  • EMD
    INR 1,94,100/-
  • Products
    Road Construction
  • Document Fees
    INR 5,000/-

सोमवार, फ़रवरी 10, 2014

खाद्य सुरक्षा के तहत मिला मोहना गाँव में गेंहू केवल 2 रूपये किलो



खाद्य सुरक्षा के तहत मिला मोहना गाँव में गेंहू केवल 2 रूपये किलो 


आइए जानते हैं ये विधेयक है क्या....
*********************


खाद्य सुरक्षा बिल की ख़ास बात यह है कि खाद्य सुरक्षा कानून बनने से देश की दो तिहाई आबादी को सस्ता अनाज मिलेगा.
विधेयक में लाभ प्राप्त करने वालों को प्राथमिकता वाले परिवार और सामान्य परिवारों में बांटा गया है.
प्राथमिकता वाले परिवारों में ग़रीबी रेखा से नीचे गुज़र-बसर करने वाले और सामान्य कोटि में ग़रीबी रेखा से ऊपर के परिवारों को रखे जाने की बात कही गई है.
ग्रामीण क्षेत्र में इस विधेयक के दायरे में 75 प्रतिशत आबादी आएगी, जबकि शहरी क्षेत्र में इस विधेयक के दायरे में 50 प्रतिशत आबादी आएगी.

मंगलवार, दिसंबर 24, 2013

शिद्ध बाबा मंदिर के लिए सड़क का निर्माण कार्य सुरु

शिद्ध बाबा मंदिर के लिए सड़क का निर्माण कार्य सुरु  हो गया है , जो कुछ ही दिनों में तैयार हो जायेगा ।

सड़क  मार्कीट से शिद्ध  बाबा के मंदिर से होते हुए यमुना नदी तक जायेगी 

गुरुवार, जुलाई 04, 2013

अपील :-


 Lalit Kumar Dang,(मोहना) missing since June 16 from Kedarnath. Last time he spoke to his family on June 16 and there has been no trace of him thereafter. In this is agonising time for the family, kindly spread the word and let him reunite with his family.
If anybody gets any information about this person, kindly call/msg the following numbers. 9811696641 (Shivam, son & 9810688237 (Gulshan)

सोमवार, जून 17, 2013

मोहना पर बाड का खतरा

 वक्त से पहले आया मॉनसून आफत साबित हो रहा है। पहाड़ों में जहां मॉनसून की बारिश ने तबाही मचा दी है, तो मोहना  में भी अब तक की सबसे बड़ी बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया 8 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी तेजी से दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। प्रशासन के मुताबिक कुछ ही घंटों में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच जाएगा। आशंकाओं की मानें तो ये 100 साल में मोहना पर सबसे बड़ा खतरा है।
 लोगों को चेतावनी जारी कर दी गई है। सुबह तकरीबन 11 बजे यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे था। इससे पहले 2010 में हरियाणा के हथिनी कुंड से 7 लाख 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इसकी वजह से मोहना  के कई इलाकों में पानी भर गया था और यमुना के किनारे के कई इलाके डूब गए थे। इस बार पानी में डूबने का खतरा मोहना  के कई इलाकों समेत अन्य  कुछ गावों पर भी मंडरा रहा है।
100 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि हथिनी कुंड से इतना ज्यादा पानी छोड़ा गया है। हथिनी कुंड में 80 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी नहीं रखा जा सकता है। जाहिर है लगातार बारिश बार-बार पानी छोड़े जाने का खतरा बढ़ा रही है। अगर यही हालत रही तो मोहना में स्थिति गंभीर होती नजर आ रही है। मोहना  में 1978 में यमुना 207.29 के स्तर पर पहुंची थी। ये खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर था। लेकिन इस बार खतरा और बड़ा है।


you might like this

ok

LinkWithin

http://www.linkwithin.com/learn?ref=widget