मोहना मतलब - मन मोह लेने वाला, मन मोहना ( श्री कृष्ण )
लेकिन मोहना गावं में कोई श्री कृष्ण का मंदिर नहीं है |
फिर भी मोहना वासिओं के मन श्री कृष्ण के प्रति बहुत आस्था है |
श्री कृष्ण जन्म अष्टमी के अवसर पर मोहना के मंदिरों को सजाया गया|
आधी रात तक भजन कीर्तन होते रहे और आधी रात को कृष्ण के जन्म के साथ ही लोगों को प्रशाद वितरित किया गया |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें