गुरुवार, नवंबर 10, 2011

धान की फूस बनी चारा

धान की फूस आजकल चारा बन गयी है
पहले किसान इसे जला दिया करते थे लेकिन भुस की कीमत बढ़ने के कारन न तो किसान इसे जलाते है और न ही खेत मैं इसे जोतते है
वे या तो इसे अपने पसुओ के लिए रख लेते है या फिर इसे बेच देते है
यह १००० से १५०० प्रति किला बिक जाता है
क्योंकि इसके जलने पर सरकार ने भी प्रतिबंध लगा रखा है
अगर इसे कोई खेत मैं जलाता है तो उसे जुर्माना या कारावास हो सकती है





पशुओं के लिए जमा किया हुआ चारा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

you might like this

ok

LinkWithin

http://www.linkwithin.com/learn?ref=widget