पृथला के विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि विकास में क्षेत्र के किसी भी गांवों को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। तेवतिया गांव मोहना को उपतहसील बनाने पर ग्रामीणों द्वारा आयोजित धन्यवाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोहना उपतहसील व अलावलपुर रेलवे क्रासिंग पुल की मांग पिछले काफी समय से चली आ रही थी। इस मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने भी कई बार मोहना में जनसभाओं के दौरान जल्द पूरी करने की घोषणा की थी । 19 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हड्डा की धन्यवाद रैली में उन्होंने रेलवे पुल, मोहना उपतहसील, मोहना में आइटीआइ के अलावा अन्य कई मांगें रखी थी। मुख्यमंत्री ने तीनों मांगों को पूरा कर दिखाया है। मोहना उपतहसील बन चुका है और आइटीआइ भी जल्द मंजूर हो जाएगी । गावं की तरफ से बुजुर्गो ने विधायक का पगड़ी बांधकर सम्मान किया। पंचायत समिति बल्लभगढ़ के चेयरमैन महेंद्र सिंह, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान राजेश कुमार, महासचिव दानी, पंचायत समिति पलवल के वाइस चेयरमैन लक्ष्मण सिंह तंवर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपी चंद शर्मा, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य मुकेश भाटी, भूपेश रावत, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य तरुण तेवतिया, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य बिजेंद्र आर्य, नेत्रपाल, बंटी हुड्डा, जिला पार्षद हरकेश ने भी समारोह को संबोधित किया। यमुना पार के 12 गांव भी मोहना को अपनी तहसील बनाना चाहते हैं इसलिए खादर वासियों ने रोड जाम करने का एलान किया है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें