उपतहसील बनने से ग्रामीण हुए खुश
मोहना गांव को अब उपतहसील बना दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वर्षो से लंबित चली आ रही उनकी घोषणाओं के तहत तिगांव व मोहना को भी उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा कर दी है। इससे भी इन दोनों गांवों के आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों को काफी राहत मिलेगी। मालूम हो कि मंगलवार चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में फरीदाबाद जिला से संबंधित उपरोक्त निर्णयों को हरी झंडी दे दी है। मोहना उपतहसील में होंगे 28 गांव शामिल मोहना उपतहसील के नए स्वरूप में आसपास के 28 गांव शामिल किए गए हैं। इनमें एक कानूनगो सर्कल छायंसा, सात पटवार घर, एक खंड, एक थाना शामिल होंगे। उपतहसील का कुल क्षेत्रफल 12715 हैक्टेयर होगा तथा 2001 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी 61,473 थी। यह उपतहसील बल्लभगढ़ उपमंडल का हिस्सा रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें