रविवार, फ़रवरी 26, 2012

फिर से होगी मोहना उपतहसील की हदबंदी


 तिगांव व मोहना उपतहसील की हदबंदी का मामला विधानसभा में उठने के बाद जिला प्रशासन नई हदबंदी की रिपोर्ट बनाने में जुट गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, दोनों उपतहसील की हदबंदी इस तरह तरह तैयार की जा रही है कि फरीदाबाद व बल्लभगढ़ उपमंडल में समुचित गांव भी आ जाएं और प्रभावित गांव भी समायोजित हो जाएं। तिगांव व मोहना उपतहसील में शामिल गांवों में कुछ गांवों के लोगों ने हदबंदी पर आपत्ति जताई है। राजस्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने जवाब दिया था कि सरकार ने प्रभावित गांवों को समायोजित कराने के लिए प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। बल्लभगढ़ व फरीदाबाद के एसडीएम का कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर प्रभावित गांवों के लोगों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।  दिसंबर 2011 में राज्य मंत्रिपरिषद ने दोनों गांवों को उपतहसील देने की अधिसूचना पर अंतिम मोहर लगा दी थी। कौन गांव किस उपतहसील में हुआ था शामिल : अधिसूचना के अनुसार,  नई मोहना उप तहसील में गांव अटाली, नरहावली, नरियाला, पन्हैड़ा खुर्द, पन्हैड़ा कलां, जवां, अटेरना, मोहना, छांयसा, मोठूका, चांदपुर, अरुआ, नंगला, कौराली, जुन्हैड़ा, शाहजहांपुर, फैजपुर खादर, साहुपुरा खादर, नया गांव, इमामुद्दीनपुर, बहादुपुर, मंझावली, घरोड़ा, घुड़ासन, रायपुर कलां, बदरौला, प्रहलादपुर को शामिल किया गया। क्या है ग्रामीणों की मांग नई अधिसूचना पर मोहना उपतहसील में शामिल गांव बदरौला, प्रहलादपुर, कौराली, अरुआ, चांदपुर, फज्जूपुर के ग्रामीण चाहते हैं कि उनकी उपतहसील तिगांव बने और मवई, वजीरपुर, पलवली, ददसिया के ग्रामीण चाहते हैं कि पुरानी तहसील फरीदाबाद में ही रहे। कांग्रेस नेता ललित नागर ने इस मुद्दे पर ज्ञापन संबंधित गांववासियों के साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी सौंपा था। इसी तरह कांग्रेस नेता रूप सिंह नागर ने भी हदबंदी दुरुस्त करने के लिए सांसद अवतार सिंह भड़ाना के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री भेजा था।

मंगलवार, फ़रवरी 07, 2012

मोहना-छांयसा मार्ग का निर्माण जल्द


मोहना-छांयसा मार्ग का निर्माण जल्द
 वर्षो बाद क्षेत्रवासियों की मांग अब पूरी होने वाली है। क्योंकि रविवार को पृथला के विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने 17 करोड़ की लागत से बनने वाले मोहना-छांयसा मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह मार्ग जनवरी 2013 तक तैयार कर दिया जाएगा। मोहन-छांयसा मार्ग को 17 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। यह पैसा नाबार्ड फंड से लगाया गया है। सड़क बनने से लगभग पांच दर्जन गांवों के लोग लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि गांवों में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए सीसी ब्लाक की सड़क व सड़क के साथ नालियां बनाई जाएंगी। इसके अलावा सड़क की तीन साल तक की गारंटी रहेगी।

सोमवार, फ़रवरी 06, 2012

गोकुल ठाकुर राम लक्ष्मण मंदिर के महंत

डीसी डा. प्रवीण कुमार से न्याय की गुहार लगाने आया पीड़ित परिवार पांच दिन तक डीसी के निवास स्थान के सामने अनशन किया था ।






गोकुल दास व् इनका परिवार सेक्टर-12 लघु सचिवालय के समक्ष अनशन पर  बैठ गया था इनके कुछ फोटो 

Rural Lok Adalat At Mohana Village In Faridabad


ये तस्वीरे 15  मई 2011 की हैं , राज्य विधयक सेवा प्राधिकरण चंडीगढ़ के निर्देशानुशार और जिला सत्र न्यायाधीश दर्शन सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संदीप सिंह की देखरेख में गांव मोहना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीड लोक अदालत का आयोजन किया गया था  | इस लोक अदालत की अध्यक्षता मोना सिंह जज फरीदाबाद ने किया था  | मई से अब तक इस प्रकार की लोक अदालत का आयोजन नहीं किया गया है ।----- जितेंदर मोहना 

you might like this

ok

LinkWithin

http://www.linkwithin.com/learn?ref=widget