मंगलवार, फ़रवरी 07, 2012

मोहना-छांयसा मार्ग का निर्माण जल्द


मोहना-छांयसा मार्ग का निर्माण जल्द
 वर्षो बाद क्षेत्रवासियों की मांग अब पूरी होने वाली है। क्योंकि रविवार को पृथला के विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने 17 करोड़ की लागत से बनने वाले मोहना-छांयसा मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह मार्ग जनवरी 2013 तक तैयार कर दिया जाएगा। मोहन-छांयसा मार्ग को 17 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। यह पैसा नाबार्ड फंड से लगाया गया है। सड़क बनने से लगभग पांच दर्जन गांवों के लोग लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि गांवों में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए सीसी ब्लाक की सड़क व सड़क के साथ नालियां बनाई जाएंगी। इसके अलावा सड़क की तीन साल तक की गारंटी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

you might like this

ok

LinkWithin

http://www.linkwithin.com/learn?ref=widget