मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार मोहना में आइटीआइ का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। लोकनिर्माण मंत्री ने इसके निर्माण का टेंडर जल्दी छोड़ने का आश्वासन विधायक को लिखित में दिया है। पिछले वर्ष 19 मार्च को गांव जनौली में पृथला के विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया की धन्यवाद रैली में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आए थे। विधायक तेवतिया ने मुख्यमंत्री हुड्डा से विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहना में आइटीआइ बनाने की मांग की थी, क्योंकि मोहना गांव के आसपास न तो कोई कालेज है और न ही कोई तकनीकी शिक्षण संस्थान। यहां से बल्लभगढ़ की दूरी 20 किलोमीटर तथा पलवल की दूरी 18 किलोमीटर है। विधायक की इस मांग पर मुख्यमंत्री हुड्डा ने मोहना में आइटीआइ बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद अभी तक आइटीआइ पर लोकनिर्माण विभाग तथा प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मांग को लेकर विधायक तेवतिया ने विधानसभा सत्र में लोकनिर्माण विभाग के मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला से मोहना में मुख्यमंत्री हुड्डा की घोषणा के अनुसार आइटीआइ बनाए जाने के बारे में पूछा था कि इसका निर्माण कार्य कब तक शुरू हो जाएगा। उनके जवाब में लोकनिर्माण मंत्री सुरजेवाला ने लिखित में विधायक के प्रश्न का जवाब दिया है कि आइटीआइ का जल्द ही टेंडर छोड़ दिया जाएगा और इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे उम्मीद है कि इस वर्ष में मोहना में आइटीआइ का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा।
आइटीआइ से दर्जनों गांवों को होगा लाभ
मोहना में आइटीआइ बनने से दयालपुर, अटाली, छायसां, मोठूका, अरुआ, चांदपुर, हीरापुर, नरियाला, मोहना, फतेहपुर बिल्लौच, जवां, अटेरना, जल्हाका, गोपीखेड़ा, सदरपुर, नाइनंगला, अमरपुर, कुलैना, बागपुर खादर, सोलड़ा, भोलडा, राजुपुर, दोसपुर, माला सिंह का फार्म, भूड़, नंगलिया आदि गांवों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इन गांवों के विद्यार्थियों को आइटीआइ का प्रशिक्षण लेने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें