मंगलवार, जून 12, 2012

शिद्ध बाबा का बदलता स्वरूप !!!!!

शिद्ध बाबा का वर्तमान मंदिर ।।।
शिद्ध बाबा के वर्तमान पद चिन्ह ।
शिद्ध बाबा का बदलता स्वरूप !!!!! 

लोगों ने शिद्ध बाबा का रूप ही बदल दिया । सायद लोगों को शिद्ध बाबा की भक्ति किसी और रूप में करनी थी ।
लोगों ने बाबा का मंदिर तो बदला ही बदला बाबा की पद चिन्ह ही बदल दिए ।।

शिद्ध बाबा का प्राचीन मंदिर  बहुत ही छोटा था जिसमे लोग झुककर बाबा के दर्शन करते थे । जिसका मतलब था की हमें हमेसा बड़ों के सामने नतमस्तक रहना चाहिए ।
शिद्ध बाबा के प्राचीन पद चिन्ह जो अब मंदिर से बहार निकाल कर पीपल के पेड़ के नीचे रह दिए हैं ।

प्राचीन शिद्ध के पद चिन्हों के बाद बाबा की  ये मूर्ति मंदिर में स्थापित की  गई  । बाद में किसी ने इस  बाबा की मूर्ति को  किसी नालायक तत्वों ने उठाकर यमुना में फैक दिया । अब ये मूर्ति वर्तमान मंदिर के बाजु वाले मंदिर में राखी हुई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

you might like this

ok

LinkWithin

http://www.linkwithin.com/learn?ref=widget