शुक्रवार, जून 15, 2012

मोहना गाव में निगम के दस्ते ने तोड़ - फोड़ की

मोहना गाव में काल शाम निगम के दस्ते ने तोड़ - फोड़ की   ।

पुराना बस स्टैंड के निकट कुछ दिनों पहले प्लाट काटे गए थे ।

उन्हीं प्लाट में नीम भरने के बाद भर्त का काम चल रहा था और एक दूकान भी बनी हुई थी ।

काल शाम को निगम के दस्ते ने वहां तोड़ - फोड़ की ।

निगम के अनुसार वो जमीं खेतों की है और खेतों की जमीन पर रहवास के लिए घर या दूकान नहीं बना सकते ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

you might like this

ok

LinkWithin

http://www.linkwithin.com/learn?ref=widget