जय श्री शिद्ध बाबा की ....जय श्री भूमिया दादा की A beautiful village & sub tehshil In Faridabad District of Haryana State. It is the 22 km from Ballabgarh & 17 km from Plawal. .
गुरुवार, नवंबर 24, 2011
गुरुवार, नवंबर 17, 2011
आओ ..!!!! कुछ देहाती शब्द सीखें ...
आओ .!!!! कुछ देहाती शब्द सीखें ...
Dehati (Mohna's language) Hindi English
मैनिया मोहना वासी villagers who lives in Mohna
चोखा अच्छा , बढ़िया Good
सकारे कल Tomorrow
दोथायाँ सुबह Morning
भातेरो काफी, बहुत Sufficient
पोणी पानी Water
पल्ले दिन परसों Day after tomorrow
निखालस केवल Only
चौकस सावधान Carefull
दंगली सरारती Noughty
Dehati (Mohna's language) Hindi English
मैनिया मोहना वासी villagers who lives in Mohna
चोखा अच्छा , बढ़िया Good
सकारे कल Tomorrow
दोथायाँ सुबह Morning
भातेरो काफी, बहुत Sufficient
पोणी पानी Water
पल्ले दिन परसों Day after tomorrow
निखालस केवल Only
चौकस सावधान Carefull
दंगली सरारती Noughty
बुधवार, नवंबर 16, 2011
संभल कर लगायें दौड़
सुबह ५ बजे के आसपास
जमुना पुल रोड पर ,
हीरापुर रोड पर,
अमरपुर रोड पर
अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिलती है !
मोहना के लिए यह अच्छी बात है की लोग अपने सवास्थ का ख्याल रख रहें हैं लेकिन थोडा संभल कर क्योंकि ये सारे रोड ट्राफिक रोड है !
सुबह ५ बजे के आसपास अँधेरा होता है कोई भी हादसा हो सकता है !
ऐसा न हो की कोई सुबह आपके लिए मनहूस हो
इसलिए मोहना की कम ट्रेफिक वाली जगहों पर ही दौड़ लगायें या कसरत करें
सड़क के बीच कसरत करते लोग मसलन :
स्टेडियम
अटेरना रोड
अनाज मण्डी
यहाँ ट्रेफिक कम होता है !
गुरुवार, नवंबर 10, 2011
धान की फूस बनी चारा
धान की फूस आजकल चारा बन गयी है
पहले किसान इसे जला दिया करते थे लेकिन भुस की कीमत बढ़ने के कारन न तो किसान इसे जलाते है और न ही खेत मैं इसे जोतते है
वे या तो इसे अपने पसुओ के लिए रख लेते है या फिर इसे बेच देते है
यह १००० से १५०० प्रति किला बिक जाता है
क्योंकि इसके जलने पर सरकार ने भी प्रतिबंध लगा रखा है
अगर इसे कोई खेत मैं जलाता है तो उसे जुर्माना या कारावास हो सकती है
पशुओं के लिए जमा किया हुआ चारा
पुलिश वाले की अजीब परिस्थति में हत्या / आत्महत्या
गावं मोहना के हरी राम जो हरियाणा पुलिश में कार्यरत थे ,
उनकी पलवल ठाणे के अन्दर ही एक अजीब परिस्थति में मौत हो गई है
वो कई महीनो से सस्पेंड थे और वो परसों ही डयूटी पर लौटे थे
लेकिन उनकी हत्या उनकी ही सर्विस गन से कर दी गई है / हो गई है
उनके घरवालों ने थाना प्रभारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है
अभी तक किसी की इस मामले में गिरफ़्तारी नहीं हुई है
पलवल. जिला कारागार में तैनात वार्डन हरीराम की गोली लगने से मौत हो गई। बुधवार की सुबह सूचना मिलते ही सिटी, सदर, कैंप, सीआईए पुलिस की टीम जेल पहुंची।
डीएसपी सिटी ने भी मौके का मुआयना किया। हरीराम की मौत की सूचना मिलते ही काफी संख्या में परिजन और रिश्तेदार भी जेल परिसर पहुंच गए। इनलोगों का कहना था कि सोची-समझी साजिश के तहत हरीराम की हत्या की गई है। वहीं, जेल प्रशासन इसे आत्महत्या बता रहा है।
परिजनों के भारी विरोध के बाद सिटी पुलिस को दो अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करना पड़ा। आरोपी अधिकारी में से एक फिलहाल पलवल जिला कारागार के सुपरिटेंडेंट हैं, जबकि दूसरे यहां सुपरिटेंडेंट रह चुके हैं।
परिजनों का आरोप : मृतक हरीराम के भाई शिवराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि हरीराम की मंगलवार को दिन में ड्यूटी थी। इसके बाद फिर उसकी ड्यूटी रात में लगा दी गई। शिकायत के अनुसार हरीराम की रंजिश नीमका जेल के सुपरिंटेंडेंट अनिल जांगीड़ से चल रही थी। अनिल जांगीड़ पहले पलवल जेल में बतौर सुपरिंटेंडेंट तैनात थे।
उन्होंने हरीराम को सस्पेंड भी किया था। यहां से जाने के बाद भी हरेराम को जांगीड परेशान करते रहे। शिकायत में मौजूदा जेल इंचार्ज की मदद से जांगीड पर हरीराम को गोली मारने का आरोप लगाया गया है। बुधवार की सुबह जांगीड़ को जेल में देखा भी गया था।
जेल प्रशासन की सफाई
पलवल जेल के सुपरिंटेंडेंट राजकुमार ने बताया कि हरीराम के साथ सिपाही चांदीनाथ की ड्यूटी भी मंगलवार की रात लगी थी। लेकिन, चांदीनाथ ड्यूटी पर नहीं आया। बुधवार की सुबह बाहर से गेट खुलवाने की कोशिश असफल रहने के बाद सीढ़ी की मदद से अंदर देखने पर हरीराम मृत मिला। हालात से लग रहा था कि हरीराम ने गोली मारकर आत्महत्या की है। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस और सिपाही के परिजनों को दी गई। पुलिस के आने के बाद ही घटनास्थल से राइफल हटाई गई।
पलवल. जिला कारागार में तैनात वार्डन हरीराम की गोली लगने से मौत हो गई। बुधवार की सुबह सूचना मिलते ही सिटी, सदर, कैंप, सीआईए पुलिस की टीम जेल पहुंची।
डीएसपी सिटी ने भी मौके का मुआयना किया। हरीराम की मौत की सूचना मिलते ही काफी संख्या में परिजन और रिश्तेदार भी जेल परिसर पहुंच गए। इनलोगों का कहना था कि सोची-समझी साजिश के तहत हरीराम की हत्या की गई है। वहीं, जेल प्रशासन इसे आत्महत्या बता रहा है।
परिजनों के भारी विरोध के बाद सिटी पुलिस को दो अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करना पड़ा। आरोपी अधिकारी में से एक फिलहाल पलवल जिला कारागार के सुपरिटेंडेंट हैं, जबकि दूसरे यहां सुपरिटेंडेंट रह चुके हैं।
परिजनों का आरोप : मृतक हरीराम के भाई शिवराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि हरीराम की मंगलवार को दिन में ड्यूटी थी। इसके बाद फिर उसकी ड्यूटी रात में लगा दी गई। शिकायत के अनुसार हरीराम की रंजिश नीमका जेल के सुपरिंटेंडेंट अनिल जांगीड़ से चल रही थी। अनिल जांगीड़ पहले पलवल जेल में बतौर सुपरिंटेंडेंट तैनात थे।
उन्होंने हरीराम को सस्पेंड भी किया था। यहां से जाने के बाद भी हरेराम को जांगीड परेशान करते रहे। शिकायत में मौजूदा जेल इंचार्ज की मदद से जांगीड पर हरीराम को गोली मारने का आरोप लगाया गया है। बुधवार की सुबह जांगीड़ को जेल में देखा भी गया था।
जेल प्रशासन की सफाई
पलवल जेल के सुपरिंटेंडेंट राजकुमार ने बताया कि हरीराम के साथ सिपाही चांदीनाथ की ड्यूटी भी मंगलवार की रात लगी थी। लेकिन, चांदीनाथ ड्यूटी पर नहीं आया। बुधवार की सुबह बाहर से गेट खुलवाने की कोशिश असफल रहने के बाद सीढ़ी की मदद से अंदर देखने पर हरीराम मृत मिला। हालात से लग रहा था कि हरीराम ने गोली मारकर आत्महत्या की है। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस और सिपाही के परिजनों को दी गई। पुलिस के आने के बाद ही घटनास्थल से राइफल हटाई गई।
सोमवार, नवंबर 07, 2011
पारंपरिक , सांस्किर्तिक व धार्मिक तरीके से देव उठाये गए ....
बुधवार, नवंबर 02, 2011
मोहना के राम लक्ष्मन ट्रस्ट में ट्विस्ट
मोहना का बड़ा मंदिर पांच गावों का मंदिर है जिसके पास 50 -60 किला हैं
मोहना के सबसे बड़े मंदिर की एक ट्रस्ट, राम लक्ष्मन ट्रस्ट के नाम से है
जो आस पास के गावों में सबसे धनि ट्रस्ट मानी जाती है
मामला ये है की इस मंदिर के बाबा ने मालिकाना हक़ के तहत कोर्ट में केस दर्ज कराया था
जिसे वो जीत कर ट्रस्ट की जमीन के मालिक हो गए हैं .
पर गावं के कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं..
देखते हैं ...... आगे क्या होगा राम रे .........!!!!!
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
you might like this
ok
LinkWithin
http://www.linkwithin.com/learn?ref=widget