जय श्री शिद्ध बाबा की ....जय श्री भूमिया दादा की A beautiful village & sub tehshil In Faridabad District of Haryana State. It is the 22 km from Ballabgarh & 17 km from Plawal. .
शनिवार, दिसंबर 31, 2011
सोमवार, दिसंबर 26, 2011
मोहना को उपतहसील बनाने पर ग्रामीणों द्वारा आयोजित धन्यवाद समारोह
पृथला के विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि विकास में क्षेत्र के किसी भी गांवों को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। तेवतिया गांव मोहना को उपतहसील बनाने पर ग्रामीणों द्वारा आयोजित धन्यवाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोहना उपतहसील व अलावलपुर रेलवे क्रासिंग पुल की मांग पिछले काफी समय से चली आ रही थी। इस मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने भी कई बार मोहना में जनसभाओं के दौरान जल्द पूरी करने की घोषणा की थी । 19 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हड्डा की धन्यवाद रैली में उन्होंने रेलवे पुल, मोहना उपतहसील, मोहना में आइटीआइ के अलावा अन्य कई मांगें रखी थी। मुख्यमंत्री ने तीनों मांगों को पूरा कर दिखाया है। मोहना उपतहसील बन चुका है और आइटीआइ भी जल्द मंजूर हो जाएगी । गावं की तरफ से बुजुर्गो ने विधायक का पगड़ी बांधकर सम्मान किया। पंचायत समिति बल्लभगढ़ के चेयरमैन महेंद्र सिंह, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान राजेश कुमार, महासचिव दानी, पंचायत समिति पलवल के वाइस चेयरमैन लक्ष्मण सिंह तंवर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपी चंद शर्मा, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य मुकेश भाटी, भूपेश रावत, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य तरुण तेवतिया, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य बिजेंद्र आर्य, नेत्रपाल, बंटी हुड्डा, जिला पार्षद हरकेश ने भी समारोह को संबोधित किया। यमुना पार के 12 गांव भी मोहना को अपनी तहसील बनाना चाहते हैं इसलिए खादर वासियों ने रोड जाम करने का एलान किया है |
शुक्रवार, दिसंबर 16, 2011
उपतहसील बनने से ग्रामीण हुए खुश
उपतहसील बनने से ग्रामीण हुए खुश
मोहना गांव को अब उपतहसील बना दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वर्षो से लंबित चली आ रही उनकी घोषणाओं के तहत तिगांव व मोहना को भी उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा कर दी है। इससे भी इन दोनों गांवों के आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों को काफी राहत मिलेगी। मालूम हो कि मंगलवार चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में फरीदाबाद जिला से संबंधित उपरोक्त निर्णयों को हरी झंडी दे दी है। मोहना उपतहसील में होंगे 28 गांव शामिल मोहना उपतहसील के नए स्वरूप में आसपास के 28 गांव शामिल किए गए हैं। इनमें एक कानूनगो सर्कल छायंसा, सात पटवार घर, एक खंड, एक थाना शामिल होंगे। उपतहसील का कुल क्षेत्रफल 12715 हैक्टेयर होगा तथा 2001 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी 61,473 थी। यह उपतहसील बल्लभगढ़ उपमंडल का हिस्सा रहेगी।
बुधवार, दिसंबर 14, 2011
नये वर्ष की नई शुरुआत !!!!!
नये वर्ष की नई शुरुआत !!!!!
क्यूँ मनाते हो नये वर्ष को स्पेशल,
क्यूँ बदल देते हो एक जनवरी को एक नये दिन के रूप में ,
बदलना है तो हर पल को बदलो ,
हर क्षण को बदलो !!
क्यूँ बदलना चाहते हो
हर फूल को, हर खुशबू को ,
बदलना है तो हर चमन को बदलो ,
हर गुलशन को बदलो !!
क्यूँ बदलना चाहते हो
हर चाँद को, हर सितारे को ,
बदलना है तो इस आसमान को बदलो
इस गगन को बदलो !!
क्यूँ बदलना चाहते हो
हर गावों को, हर शहर को ,
बदलना है तो अपने देश को बदलो ,
इस वतन को बदलो !!
क्यूँ बदलना चाहते हो
हर इन्सान को, हर शख्स को ,
बदलना है तो चितवन को बदलो
अपने मन को बदलो !!
बदल डालो हर गुलिश्तान को ,आसमान को ,इस जहान को ,
अगर ज्यादा ही तमन्ना है बदलने की तो
केवल अपनी अंतरात्मा को बदलो ,
अपने जहन को बदलो ,
तब बदल जाएगा अपने आप ही ....
ये नज़ारा , ये मंज़र , ये गुलिश्तान, ये आसमान, ये जहान
और यही होगी नए वर्ष की नयी पहचान .........
लेखक :- जितेंदर कुमार मोहना (बिट्टू)
9813 197 197
क्यूँ मनाते हो नये वर्ष को स्पेशल,
क्यूँ बदल देते हो एक जनवरी को एक नये दिन के रूप में ,
बदलना है तो हर पल को बदलो ,
हर क्षण को बदलो !!
क्यूँ बदलना चाहते हो
हर फूल को, हर खुशबू को ,
बदलना है तो हर चमन को बदलो ,
हर गुलशन को बदलो !!
क्यूँ बदलना चाहते हो
हर चाँद को, हर सितारे को ,
बदलना है तो इस आसमान को बदलो
इस गगन को बदलो !!
क्यूँ बदलना चाहते हो
हर गावों को, हर शहर को ,
बदलना है तो अपने देश को बदलो ,
इस वतन को बदलो !!
क्यूँ बदलना चाहते हो
हर इन्सान को, हर शख्स को ,
बदलना है तो चितवन को बदलो
अपने मन को बदलो !!
बदल डालो हर गुलिश्तान को ,आसमान को ,इस जहान को ,
अगर ज्यादा ही तमन्ना है बदलने की तो
केवल अपनी अंतरात्मा को बदलो ,
अपने जहन को बदलो ,
तब बदल जाएगा अपने आप ही ....
ये नज़ारा , ये मंज़र , ये गुलिश्तान, ये आसमान, ये जहान
और यही होगी नए वर्ष की नयी पहचान .........
लेखक :- जितेंदर कुमार मोहना (बिट्टू)
9813 197 197
गुरुवार, दिसंबर 08, 2011
मोहना उप-तहसील बनाने की प्रकिर्या तेज
जिला प्रशासन ने मोहना गांव को उप-तहसील बनाने की प्रकिर्या बहुत तेज कर दी है !
गाँव का खाका बना लिया गया है !
आपको याद होगा की मुख्यमंत्री भूपेंदरसिंह हुड्डा ने विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया की मांग पर मार्च 2011 मे जनोली की रेली मैं मोहना को
उप -तहसील बनाने की घोषणा की थी ! इसलिए जिला पिर्शासन ने मोहना को उप -तहसील बनाने का नक्शा बना लिया है !
मोहना में बल्लाब्गढ़ उप-मंडल के 34 गाँवों को शामिल किया गया है !
जिनमें से शामिल मुख्य गाँव निम्न: है !
अटाली ,निरहावली,नरियाला, पन्हेरा खुर्द ,पन्हेरा कलां ,जवां,अटेरना ,
मोहना ,छांयसा ,मोठुका ,चांदपुर ,अर्रुआ ,नंगला ,कोरली ,जुनेहडा,
सह्जाहंपुर,फेजपुर खादर ,सहुपुरा ,
नया गाँव ,मंझावली,घरोड़ा,घुडासन,रायपुर कलां ,बदरोला,प्रह्लादपुर आदि !
गाँव का खाका बना लिया गया है !
आपको याद होगा की मुख्यमंत्री भूपेंदरसिंह हुड्डा ने विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया की मांग पर मार्च 2011 मे जनोली की रेली मैं मोहना को
उप -तहसील बनाने की घोषणा की थी ! इसलिए जिला पिर्शासन ने मोहना को उप -तहसील बनाने का नक्शा बना लिया है !
मोहना में बल्लाब्गढ़ उप-मंडल के 34 गाँवों को शामिल किया गया है !
जिनमें से शामिल मुख्य गाँव निम्न: है !
अटाली ,निरहावली,नरियाला, पन्हेरा खुर्द ,पन्हेरा कलां ,जवां,अटेरना ,
मोहना ,छांयसा ,मोठुका ,चांदपुर ,अर्रुआ ,नंगला ,कोरली ,जुनेहडा,
सह्जाहंपुर,फेजपुर खादर ,सहुपुरा ,
नया गाँव ,मंझावली,घरोड़ा,घुडासन,रायपुर कलां ,बदरोला,प्रह्लादपुर आदि !
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
you might like this
ok
LinkWithin
http://www.linkwithin.com/learn?ref=widget