गुरुवार, मार्च 29, 2012

नाक , कान व गले का फ्री जांच शिविर

नाक , कान व गले का फ्री जांच शिविर  


दिनांक -1 अप्रैल 2012 


स्थान :- शहीद वीरेंद्र कुमार सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहना 


BY  :- FARIDABAD ENT HOSPITAL 

बुधवार, मार्च 28, 2012

गाँव मोहना में नवरातों की अष्टमी को माँ कालका का मेला लगता है ।
आस -पास के गाँव के लोग मेला देखने आते हैं तथा माँ कालका जी के दर्शन पाते हैं ।
माँ कालका भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं ।
मेले के उपलक्ष में दंगल का आयोजन भी किया जाता है ।
दूर - दूर से पहलवान दंगल में भाग लेने आते हैं था विजेता पहलवान को इनाम दिया जाता है ।

कहा जाता है की माँ कालका मोहना मंदिर का निर्माण पांडवों ने आज्ञात वास के दौरान किया था ।
मंदिर के आस - पास विशाल आकार पत्थर पांडवों के मजले भाई भीम के द्वारा लाये गए थे ।  

शुक्रवार, मार्च 23, 2012

मोहना में आइटीआइ का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद

 मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार मोहना में आइटीआइ का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। लोकनिर्माण मंत्री ने इसके निर्माण का टेंडर जल्दी छोड़ने का आश्वासन विधायक को लिखित में दिया है। पिछले वर्ष 19 मार्च को गांव जनौली में पृथला के विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया की धन्यवाद रैली में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आए थे। विधायक तेवतिया ने मुख्यमंत्री हुड्डा से विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहना में आइटीआइ बनाने की मांग की थी, क्योंकि मोहना गांव के आसपास न तो कोई कालेज है और न ही कोई तकनीकी शिक्षण संस्थान। यहां से बल्लभगढ़ की दूरी 20 किलोमीटर तथा पलवल की दूरी 18 किलोमीटर है। विधायक की इस मांग पर मुख्यमंत्री हुड्डा ने मोहना में आइटीआइ बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद अभी तक आइटीआइ पर लोकनिर्माण विभाग तथा प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मांग को लेकर विधायक तेवतिया ने विधानसभा सत्र में लोकनिर्माण विभाग के मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला से मोहना में मुख्यमंत्री हुड्डा की घोषणा के अनुसार आइटीआइ बनाए जाने के बारे में पूछा था कि इसका निर्माण कार्य कब तक शुरू हो जाएगा। उनके जवाब में लोकनिर्माण मंत्री सुरजेवाला ने लिखित में विधायक के प्रश्न का जवाब दिया है कि आइटीआइ का जल्द ही टेंडर छोड़ दिया जाएगा और इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे उम्मीद है कि इस वर्ष में मोहना में आइटीआइ का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा।

आइटीआइ से दर्जनों गांवों को होगा लाभ

मोहना में आइटीआइ बनने से दयालपुर, अटाली, छायसां, मोठूका, अरुआ, चांदपुर, हीरापुर, नरियाला, मोहना, फतेहपुर बिल्लौच, जवां, अटेरना, जल्हाका, गोपीखेड़ा, सदरपुर, नाइनंगला, अमरपुर, कुलैना, बागपुर खादर, सोलड़ा, भोलडा, राजुपुर, दोसपुर, माला सिंह का फार्म, भूड़, नंगलिया आदि गांवों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इन गांवों के विद्यार्थियों को आइटीआइ का प्रशिक्षण लेने के लिए कहीं और नहीं   जाना पड़ेगा। 

गुरुवार, मार्च 22, 2012


शीघ्र होगा मोहना से गोपिखेड़ा सड़क का निर्माण

पृथला के विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने कहा सरकार ने पृथला क्षेत्र की एक दर्जन सड़कों को मंजूरी दे दी है। इनका निर्माण-कार्य जल्दी ही शुरू हो जाएगा। क्षेत्र का कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां पर विकास कार्य शुरू नही किए गए हों। विधायक तेवतिया करनेरा से भनकपुर जाने वाली सड़क के निर्माण-कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सड़क से दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।  मोहना से गोपीखेड़ा वाली सड़क व् अन्य सडकों को भी मुख्यमंत्री से मंजूरी मिल जाएगी।

सोमवार, मार्च 19, 2012

माँ वैष्णो देवी ट्रस्ट की तरफ से दूसरा विशाल जागरण

माँ वैष्णो देवी ट्रस्ट की तरफ से  दूसरा  विशाल जागरण

दिनांक 24 /03 /2012   को
गुरूद्वारे के समीप मैन बाज़ार मोहना में माँ भगवती जागरण में आप सादर आमंत्रित हैं


गायक व कलाकार  :- टीटू मटका पार्टी

शनिवार, मार्च 10, 2012

मोहना की मस्त होली :-

मोहना की होली एक दम मस्त रही । सभी लोगों ने  होली का पूरा मजा लिया चाहे वो जवान हो , बुढा हो  या बच्चा ।
लोग  होली के गानों पर खूब जम कर नाचे । आधी रात तक लोग आल्हा, ढोला व् होली के गीतों पे, सपेरों की बीन , ढोल -तासों की थाप व् डी जे की तान पर  नाचते रहे ।




लोगों ने जयकारों के साथ होली का दहन किया तथा बाल भी भूनी ।

सोमवार, मार्च 05, 2012

कुछ यूँ हो जाता है मिलट्री में जाते ही हुलिया चेंज




                                                       अब ----------------------जब 
नाम - यतिन अरोड़ा 
पिता का नाम - यश पाल
गावं - मोहना 
 जन्म -October 19, 1993
पोस्ट - laftinant -Officers Training Academy, Gaya

you might like this

ok

LinkWithin

http://www.linkwithin.com/learn?ref=widget